सच्चे प्रेम को पाने के अचूक टोटके
प्रेम क्या है ?
सच्चा प्यार आखिर कौन नहीं पाना चाहता है। प्यार के कारण ही रिश्तो में मधुरता आती है। प्रेम एक ऐसा रास्ता है जहां सभी को कायमाबी मिले यह तय नही है। प्रेम डगर में मुसीबतें तमाम होती है और कामयाबियां कम। कई बार लगातार कोशिशों के बाद भी लोगों को अपना प्यार नहीं मिल पाता है। प्यार मिलता है तो साथ में जुदाई भी लेकर आता है।
सच्चे प्रेम को पाने के अचूक टोटके…
शुक्रवार का दिन है खास
शुक्रवार के दिन प्रेम-प्रसंगों के लिए बेहद खास होता है इसलिए कोशिश करें कि जिस लड़की को आप चाहते हैं उसे शुक्रवार के दिन अवश्य मिलें। अगर प्रपोज भी करना है तो शुक्रवार का ही दिन चुनें। शुक्रवार के साथ पूर्णिमा के दिन भी मिलने से परस्पर प्रेम बढ़ता है। लेकिन हां शनिवार और अमावस्या के दिन प्रेम के रास्ते में कोई बड़ा कदम उठाने से बचें।
पान का एक पत्ता और छोटा-सा एक मंत्र
अगर आप किसी लड़की को दिल से चाहते हैं तो निम्न मंत्र का 1100 बार जप कर उसे एक पान का पत्ता खिला दें। काम थोड़ा-सा मुश्किल है लेकिन यकीन मानिए इससे आपके आपके मन की मल्लिका आपके पास आने में देर नहीं लगाएगी। मंत्र है: जय जय सर्वव्यान्नम: स्वाहा: ।
बाल भी होता है उपयोगी
अगर आपकी प्रेमिका किसी दूसरे लड़के के प्रेम जाल में फंस रही हो तो चुपके से उसका एक बाल काट लें या टूटे हुए बाल को उठाकर अपने पास रख लें। इस बाल को ऐसी जगह रखें जहां वह देख ना सकें। इससे आपकी प्रेमिका वापस आपके पास आने लगेगी। जब काम बनने लगे तो बाल को जला दें, ध्यान रखें कि कोई बाल को जलते हुए ना देखें।
वशीकरण मंत्र 2
ऊँ नमो भगवते कामदेवाय यस्य यस्य दृश्यो भवामि यस्य यस्य मम मुखं पश्यति तं तं मोहयतु स्वाहा।’ मान्यताहै कि जिस स्त्री को आप चाहते हैं उसका ध्यान कर इस मंत्र का लगातार जाप करने से वह आपकी तरफ आकर्षित हो जाएगी।
सच्चा प्यार पाने के आसान जादूई टोटके
- ईश्वर से सच्चे मन से अपने प्रेम के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। यदि आप किसी को अपना बनाना चाहते हैं तो मां दुर्गा की पूजा करें माता को लाल रंग की ध्वजा चढ़ाएं व प्रेम में सफलता की मनोकामना मांगें।
- ओपल या हीरा रत्न धारण कर से प्रेम-संबंधों को विवाह तक पहुंचाने में सहायता मिलती है।
- लड़के को प्रेम में सफलता के लिए पन्ना की अंगूठी धारण करना चाहिए इससे प्रेयसी के मन में प्रबल आकर्षण बना रहता है।
Ganpati Jyotish Darbar
Chitrkoot Marg, Vaishali Nagar, Jaipur
Tel. +91-9928523951
सच्चे प्रेम को पाने के अचूक टोटके
किसी भी प्रकार की ज्योतिष सहायता के लिए कॉल करें: 9928523951